जबलपुर : पूर्व आईएएस वेद प्रकाश पर लोकायुक्त ने दर्ज की एफआईआर
#Jbalpur: Lokayukta filed FIR against former IAS Ved Prakash
Highlights : 2021 में तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर द्वारा किया गया पद का दुरुपयोग शस्त्र लाइसेंस का मामलाजबलपुर : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 2021 में तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर पूर्व आईएएस अधिकारी वेद प्रकाश पर एफआईआर दर्ज की है जहां शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल को दिसंबर 2021 में शिकायत दी थी कि तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश ने अपना पद का दुरुपयोग करते हुए अपने करीबियों को शस्त्र लाइसेंस नियम विरुद्ध तरीके से दिलवाए हैं जिसको लेकर लोकायुक्त भोपाल की टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई वहीं पूरे मामले को लेकर जबलपुर लोकायुक्त को फिर दर्ज करने के निर्देश लोकायुक्त मुख्यालय के द्वारा दिए गए थे जिसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम के द्वारा तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश पर एफआईआर दर्ज की गई है वही मामले में जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि ने बताया कि रमाकांत कौरव नाम के शिकायतकर्ता के द्वारा लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल को 2021 में शिकायत दी गई थी जिसमें कहा गया था कि तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर आईएएस वेद प्रकाश के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने करीबियों और रसूखदारों को नियम विरुद्ध तरीके से शस्त्र लाइसेंस दिलवाए गए हैं जिस पर लोकायुक्त मुख्यालय के द्वारा पूरे मामले की जांच करते हुए लोकायुक्त जबलपुर को निर्देशित किया गया कि मामले में तत्कालीन कलेक्टर वेद प्रकाश पर एफआईआर दर्ज की जाए जिस पर संभागीय कार्यालय लोकायुक्त जबलपुर के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है वही शिकायतकर्ता रमाकांत गौरव ने बताया कि मामले को लेकर उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत साक्ष्य इकट्ठा करते हुए दिसंबर 2021 में लोकायुक्त मुख्यालय में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी इसके बाद लोकायुक्त मुख्यालय के द्वारा लगातार मामले को लेकर उनसे पत्राचार किया गया जहां लोकायुक्त मुख्यालय के द्वारा पूरे मामले से संबंधित दस्तावेज नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय और नरसिंहपुर एसपी कार्यालय से लिए गए जहां जांच के बाद लोकायुक्त मुख्यालय के द्वारा जबलपुर संभागीय कार्यालय लोकायुक्त को निर्देश दिया गया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जाए वही तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के द्वारा डेढ़ सौ शस्त्र लाइसेंस ऐसे व्यक्तियों को दिए गए हैं जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं इस तरह से तत्कालीन नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है
वही गौरतलब है कि पूर्व आईएएस वेद प्रकाश कुछ दिन पूर्व ही भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता लेते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे
#ekaawaz, #jabalpur, #india, madhyapradesh, #latestnews,