फ्रिज में मिली दो माह की गर्भवती मॉडल मे‎लिसा मूनी की लाश - Madhya Pradesh

खबरे

फ्रिज में मिली दो माह की गर्भवती मॉडल मे‎लिसा मूनी की लाश

फ्रिज में मिली दो माह की गर्भवती मॉडल मे‎लिसा मूनी की लाश

#Body of model Lisa Mooney, two months pregnant, found in fridge

लॉस एंजिल्स । अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाली 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की उनके घर में हत्या के समाचार ‎मिले हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार मेलिसा का शव उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से संदिग्ध हालत में मिला। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर की चोटों से सामने आया कि हत्या से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस को मून का शव फ्रिज में खून से लथपथ हालत में मिला था। उनके मुंह में कपड़ा था और हाथ और पैर बांधे हुए थे। उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले थे। इतना ही नही वे दो महीने की गर्भवती भी थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि मेलिसा का गला भी घोंटा गया था। टॉक्सिकोलॉजी की रिपोर्ट में सामने आया कि उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन, कोकेथिलीन और एथेनॉल भारी मात्रा में मौजूद थी। हालांकि, उनको क्यू, किसने और किस परिस्थितियों में मारा है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। मेलिसा की बहन जॉर्डिन पॉलीन जो कि एक मॉडल है, उन्होंने बताया कि मेरी बहन दो महीने की प्रेग्नेंट थी, में कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन किस हालात से गुजरी होगी, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि अब वह इस दुनिया में नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें मेलिसा के आईक्लाउड पर एक अलर्ट मिला है, जिससे उन्हें शक है कि किसी ने उनके डिवाइसेस को हैक कर लिया था और उसका इस्तेमाल कर रहा था। जिस के कारण हत्या करने वाले को मेलिसा की पल-पल की खबर थी।

#ekaawaz, #world, #todeynews, #latestnews,