शादी के पांच महीने बाद दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया प्रताड़ित, मामला दर्ज
#Husband harasses wife for dowry after five months of marriage, case registered
शादी के पांच महीने बाद ही एसईसीएल के कर्मचारी ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले को परामर्श केंद्र में भेज दिया। समझाइश के बाद भी पति और ससुराल वालों के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। इस पर महिला थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि किरण राठौर की शादी पांच महीने पहले कोरबा जिले के दीपका अंतर्गत कृष्णानगर में रहने वाले संदीप राठौर से हुई थी। महिला का पति एसईसीएल में सुपरवाइजर है। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वालों ने महिला को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने मामले को परामर्श केंद्र में भेज दिया। यहां पर पति और ससुराल वालों को समझाईश दी गई। इसके बाद भी उनके व्यवहार में बदलाव नहीं आया। पीड़ित की शिकायत पर महिला थाने में पति संदीप राठौर, सास लक्ष्मीन राठौर और ससुर संतोष राठौर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
#ekaawaz, #chattisghad, #latestnews, #todeynews,