जबलपुर : सीबीएसई की डुप्लीकेट किताबे बेच रहा था आरोपी गिरफ्तार
#Jabalpur: Accused selling duplicate CBSE books arrested
Highlights :- कॉपी राइट और ट्रेड मार्ग के दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया।
- मस्ताना चौक स्थित दिनेश जनरल स्टोर्स से किताबें बेची जा रही थीं।
- एक निजी कंंपनी द्वारा सीबीएसई की किताबों का प्रकाशन किया जाता है।
दुकान संचालक के खिलाफ कापी राइट
पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कापी राइट और ट्रेड मार्क अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल, एक निजी कंंपनी द्वारा सीबीएसई की किताबों का प्रकाशन किया जाता है। उसके आगरा निवासी राजेश कुमार उपाध्याय शहर आए थे। उन्हें पता चला कि कंंपनी द्वारा प्रकाशित की जाने वाली किताबों की डुप्लीकेट किताबें मस्ताना चौक स्थित दिनेश जनरल स्टोर्स से बेची जा रही हैं।
कॉपी राइट और ट्रेड मार्ग के दस्तावेज मांगे गए, तो वह पेश नहीं कर पाए
शिकायत पर पुलिस ने वहां छापा मारा। दुकान में संचालक नरसिंह नगर मस्ताना चौक निवासी अमित कुमार जैन मिला। जांच के दौरान वहां डुप्लीकेट किताबें मिलीं। अमित से कॉपी राइट और ट्रेड मार्ग के दस्तावेज मांगे गए, तो वह पेश नहीं कर पाए। जिस पर पुलिस ने किताबें जब्त कर अमित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।#ekaawaz, #jabalpur, #crime, #todeynews, #latestnews,