लाठी से वार कर बेटे ने ली मां की जान, पढ़िए पूरी खबर
#Son took mother's life by attacking her with a stick, read full news
मध्यप्रदेश : मामूली विवाद के बाद बेटे ने अपनी मां के सिर पर लाठी से वार दिया, जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पास के जंगल मे छुप गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।मामला मरवाही थानाक्षेत्र के बेलझिरिया गांव का है। जहां पर रहने वाले देवी सिंह खैरवार उम्र 30 साल अपनी मां के साथ रहता था और हर दिन देवी सिंह का विवाद उसकी मां धुन्नी बाई से होता था। कल भी मां-बेटे दोनों में विवाद हुआ और बेटे ने लाठी से मां के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश की। आरोपी के जंगल में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली। वहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।