शख्स को एक महीने का आया 1 करोड़ बिजली बिल, शख्स के उड़ गए होश - Madhya Pradesh

खबरे

शख्स को एक महीने का आया 1 करोड़ बिजली बिल, शख्स के उड़ गए होश

शख्स को एक महीने का आया 1 करोड़ बिजली बिल, शख्स के उड़ गए होश 

#Man gets Rs 1 crore electricity bill for one month, man loses his sleep

Highlights :
  • औसतन 7,000 से 8,000 रुपये का मासिक बिल आता है
  • बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे 
  • 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खपत की गई बिजली के लिए 1,01,56,116 रुपये का बिल 

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक दुकान मालिक को एक करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल आया। बिल देख कर दुकान मालिक हैरान रह गया। कोट्टुरु शहर में आभूषण की एक छोटी सी दुकान के मालिक जी. अशोक को 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खपत की गई बिजली के लिए 1,01,56,116 रुपये का बिल मिला। पलकोंडा रोड पर दुर्गा ज्वैलर्स का मालिक बिजली कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए बिल को देखकर हैरान रह गया। अशोक ने बताया कि उन्हें औसतन 7,000 से 8,000 रुपये का मासिक बिल आता है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे और नया बिल जारी करेंगे।

#ekaawaaz, #todeynews, #india, #latestnews,