6 माह की बच्ची से रेप करने वाले का एनकाउंटर, भतीजी को खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया था चाचा
#Encounter with the person who raped a 6 month old girl, uncle ran away leaving his niece soaked in blood
उत्तर प्रदेश : हमीरपुर में 6 माह की मासूम के साथ हैवानियत करने वाले चाचा को पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमीरपुर कस्बा थाना क्षेत्र के गांव में दुधमुंही बच्ची से रेप के आरोपी सगे चाचा को पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। हालत गंभीर होने पर उसे मुस्करा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर इलाज चल रहा है।#ekaawaz, #uttarpradesh, #todeynews, #latestnews, #crime, #rape, #viralnews, #jabalpurnews, #uptak, #upcrime