पहले की हत्या फिर सुसाइड, गांव में फैली सनसनी - Madhya Pradesh

खबरे

पहले की हत्या फिर सुसाइड, गांव में फैली सनसनी

पहले की हत्या फिर सुसाइड, गांव में फैली सनसनी

#First murder then suicide, sensation spread in the village

धमतरी। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना अंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम भेण्डरी में बुधवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बीना साहू तीन माह से मायका भेण्डरी में रह रही थी. ग्राम सौंगा के रहने वाले गिरधारी साहू भी ससुराल ग्राम भेण्डरी में पिछले तीन महीनों से रह रहा था. गिरधारी मजदूरी काम करने नवापारा आता था. मंगलवार को पूरा परिवार भेण्डरी गांव में दशहरा पर्व देखने भी गए थे. पुलिस आशंका जता रही है कि देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद आरोपी गिरधारी ने अपनी पत्नी के सिर को भारी औजार से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल हत्या-आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है

.#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india, #crime, #sucide,