गैर इरादतन हत्या का मामला, शराब के नशे में ममेरे भाई की रोड से पीटकर हत्या
#Drunken cousin beaten to death on the rod
उत्तर प्रदेश : यूपी की राजधानी लखनऊ में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शराब पार्टी के दौरान ममेरे भाइयों में कहासुनी के बाद बवाल हो गया। इस दौरान गुस्से से तमतमाए ममेरे भाई ने युवक के सिर में लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। युवक मौके पर बेसुध होकर गिर पड़ा तो उसे मरा समझकर रोड किनारे फेंक दिया। परिजनों को दूसरे दिन सुबह युवक गंभीर रूप से घायल सड़क किनारे पड़ा मिला तो उन्होंने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान शराब पार्टी में मौजूद अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि झगड़ा दो लोगों के बीच ही हुआ था। इसी में मारपीट होने पर युवक की जान चली गई।#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #crime, #utterpradesh,