अल-अहली अस्पताल हमले में मौतों को पीएम मोदी ने बताया गंभीर मामला
#PM Modi calls deaths in Al-Ahli hospital attack a serious matter
गाजा पट्टी में अल-अहली अस्पताल में ब्लास्ट के बाद 500 से ज्यादा मौतों को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है।एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने लिखा, "गाजा के अल-अहली अस्पताल में मौतों से गहरा दुख पहुंचा है। पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं।" पीएम ने इसी ट्वीट में कहा, "ताजा संघर्ष में नागरिकों की मौत की घटना एक गंभीर और चिंता की बात है। इसके लिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है।#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india, #pmmodi,