फिर किन्नर उतर रहे चुनाव मैदान में, चंदा आप प्रत्याशी घोषित - Madhya Pradesh

खबरे

फिर किन्नर उतर रहे चुनाव मैदान में, चंदा आप प्रत्याशी घोषित

फिर किन्नर उतर रहे चुनाव मैदान में, चंदा आप प्रत्याशी घोषित

#Kinnars again contesting elections, Chanda declared AAP candidate

भोपाल। एक बार फिर विधानसभा चुनाव में किन्नर किस्मत आजमाने उतर रहे हैं। दरअसल छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधनसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने चंदा दीदी किन्नर को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि भोपाल से भी किन्नर प्रत्याशी हो सकते हैं। चूंकि पूर्व में शबनम मौसी विधायक रह चुकी हैं इसलिए किसी किन्नर के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर किसी को कोई हैरानी नहीं है।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 अब अपने शबाब में आ चुका है। अभ्यर्थियों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में खबर आ रही है कि छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट से आप ने चंदा दीदी किन्नर को अपना प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंका दिया है। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजधानी भोपाल से भी किन्नर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। भोपाल के साथ-साथ अन्य सीटों से भी किन्नर के चुनाव लड़ने की बात राजनीतिक गलियारे में चल पड़ी है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा सदस्य के तौर पर शबनम मौसी किन्नर अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। 

इसके बाद नगर पालिका और नगर निगम चुनाव में भी किन्नर समुदाय के लोगों ने किस्मत आजमाया और जीते भी हैं। इसे देखते हुए अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव में किन्नर समुदाय के नागरिक जनता से समर्थन मांगने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव की ही तरह मध्य प्रदेश में इस बार भी अनेक सीटों पर किन्नर समुदाय के लोग नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने बड़ा मलहरा से चंदा दीदी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर संदेश दे दिया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो और भी प्रत्याशी इस समुदाय से लिए जा सकते हैं।

#ekaawaz, #idia, #latestnews, #todeynews, #viralnews, #politics,