लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त आएगी की नही जानिए क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने
#Will the next installment of Ladli Brahmin Yojana come or not? Know what Shivraj Singh Chouhan said
विधानसभा 2023 के रोड शो का आगाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शाजापुर से किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में करीब 2 घंटे तक रोड शो किया. इसके पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर शाजापुर की जनता का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना के खाते में राशि 10 तारीख को ही आएगी. बस जैसे मैं 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसे डालने का कार्यक्रम करता था, वो कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन पैसे हर हाल में लाड़ली बहना के खाते में पहुंच जाएंगेरोड शो में शामिल होने पहुचें थे शाजापुर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए और शहर के कई हिस्सों में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. रोड शो में सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हेलीपेड से शिवराज सिंह सीधे मां राजराजेश्वरी मंदिर गए. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी. लेकिन भाजपा ने उन्हें फिर से शुरू किया. रोड शो के दौरान ट्रैफिक पाइंट पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने बुल्डोजर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फूल बरसाए. गाड़ी से उतरकर शिवराज सिंह युवा मोर्चा के मंच तक भी गएकांग्रेस आई, तो बंद हो जाएंगी योजनाएं…
पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस आई, तो गरीबों के लिए भाजपा सरकार की सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी. 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने भाजपा की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था. 2003 के पहले जो मप्र का हाल था, उससे भी बदतर हाल हो जाएगा. कांग्रेस अब अपने अंतिम दौर में है. प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर फिर सरकार बनाएगी. इस बार भाजपा 150 पार करेगी10 तारिख को खातों में आएगे पैसे
सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस नही चाहती की प्रदेश की बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त आएं लेकिन मै बता देंना चाहता हूँ कि अगली 10 तारिख को प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त 10 नवम्बर को आएगी,लेकिन इसके लिए जैसा हम कार्यक्रम करके पैसा डालते थे वह नही होगा#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #madhyapredesh, #shivrajsinghchauhan,