बटन कमल पर दबेगा तो VVPAT से अडानी निकलेगा : सीएम भूपेश बघेल - Madhya Pradesh

खबरे

बटन कमल पर दबेगा तो VVPAT से अडानी निकलेगा : सीएम भूपेश बघेल

बटन कमल पर दबेगा तो VVPAT से अडानी निकलेगा : सीएम भूपेश बघेल


रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर 7 और 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आगाह किया है। अपने पोस्ट में सीएम ने लिखा है कि बटन कमल पर दबेगा तो वीवीपैट से अडाणी निकलेगा। इधर राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा मेंं यही नारा देते हुए पोस्टर जारी किया है।

कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

कांग्रेस विधानसभा चुनाव की इस लड़ाई में आगे निकलती नजर आ रही है। यही वजह है कि उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाने वाली कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पोस्टर जरूर जारी कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता कर इस पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कांग्रेस ने यह पोस्टर चुनाव में भाजपा के खिलाफ तैयार कराया है। इसके जरिये कांग्रेस ने छग भाजपा समेत सीधे केंद्र की सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की है। पोस्टर में कांग्रेस ने कारोबारी अडानी के नाम और फोटो का भी इस्तेमाल किया है और लिखा है ‘कमल पर बटन दबेगा तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा।

#ekaawaz, #chattisghad, #latestnews, #todeynews,