गुटखे के पैसै मांगने पर दूकान संचालक पर किया चाकू से हमला - Madhya Pradesh

खबरे

गुटखे के पैसै मांगने पर दूकान संचालक पर किया चाकू से हमला

गुटखे के पैसै मांगने पर दूकान संचालक पर किया चाकू से हमला

#The shop operator was attacked with a knife for demanding money for Gutkha

भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके में गुटखा लेने पर जब गुमठी संचालक ने पैसै देने को कहा तब आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उससे जमकर मारपीट कर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार लहापुर बागमुगालिया कटारा हिल्स में रहने वाले 52 वर्षीय श्याम सिंह राजपूत पिता मुल्लू सिंह राजपूत लहारपुर मार्केट में पान की दुकान चलाते हैं। रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर रहे उसी दौरान पास में मोबाइल की दुकान चलाने वाला मनोज वर्मा आया और उसने गुटखा देने को कहा। श्याम सिंह ने उसे गुटखा दे दिया, जिसे लेकर मनोज बिना पैसै दिये जाने लगा। श्याम ने उससे पैसै देने को कहा तब उसने गालियां देनी शुरु कर दी। पिता से गाली गलौच होती देख बेटे अजय ने मनोज का विरोध करते हुए गाली देने से मना किया। हंगामे की आवाज सुनकर मनोज के तीन साथी भी वहां आ गए। इसके बाद चारों ने श्याम से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के बीच एक आरोपी ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर श्याम सिंह के पैर पर वार कर उसे घायल कर दिया। मौके पर मौजूद बेटे अजय ने मदद के लिए शोर मचाया जिसे सुन अन्य लोग वहां पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी मनोज श्याम को मार डालने की धमकी देकर अपने दोस्तो के साथ वहां से भाग गया। वारदात में श्याम को पैर में गंभीर घाव आये है, उसका बागसेवनिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

#ekaawaz, #madhyapradesh, #india, #latestnews, #todeynews,