जबलपुर: तीन तलाक़ का मामला थाने में दर्ज
Jabalpur: Case of triple talaq registered in the police station
जबलपुर : ओमती थाना अन्तर्गत नया मोहल्ला निवासी एक मुस्लिम महिला द्वारा थाने में तीन तलाक़ का मामला दर्ज कराया गया है। महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसका विवाह सिहोरा निवासी मिर्जा फहीम बेग से 14/5/011 को उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। निकाह के बाद ही मिर्ज फहीम एवं उसके परिवार द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा एवं उसके साथ मारपीट की जाने लगी। जिसकी रिपोर्ट उसके द्वारा सिहोरा थाने में दर्ज करवाई गई थी जो विचाराधीन है। इसी के चलते उसके द्वारा कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर में भरण पोषण का मामला न्यायालय में विचार अधीन है। जिसकी पेशी के लिए मिर्जा फहीम बेग न्यायालय में उपस्थित हुआ था। जहां न्यायालय से निकलने के बाद उसके द्वारा न्यायालय की पार्किंग में उसके साथ गाली गलौज करते हुए। तलाक तलाक तलाक तीन बार कहा एवं गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दकर उसने कहा, जा मैं तुझे तलाक दे दिया अब जो कुछ करना है करले इसके बाद मामला थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा जांच के आदेश देने के उपरांत जांच करने पर मामला सही पाया गया।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फहीम बेग पर भा,द,वि के तहत 506/ 294/ एवं 4 मुस्लिम महिला ( विवाह का अधिकार एवं संरक्षण ) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है