पांच लाख से ज्यादा के आभूषण जब्त, नागपुर के शातिर 12 महिला चोर गैंग का खुलासा
#Jewelery worth more than Rs 5 lakh seized, 12 vicious women thieves gang of Nagpur exposed
Highlights :- बनखेड़ी में 12 महिलाओं को पकड़ा गया।
- 10-15 चोरी की वारदातेे विभिन्न स्थानों पर की हैं।
- बताया कि चोरी का सामान जमीन में गड़ाकर रखा।
जबलपुर : रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु शासकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त आदेश एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर इसरार मन्सूरी एवं उप अधीक्षक रेलवे जबलपुर लोकेश मार्को के निर्देशन में रेलवे स्टेशन गाडरवारा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
विन्धाचल एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं पर वह ट्रेन में नहीं चढ़ीं
कंचन पाण्डेय विन्धाचल एक्सप्रेस में गाडरवारा से सोहागपुर की यात्रा कर रही थीं। रेलवे स्टेशन गाडरवारा में ट्रेन में चढ़ते समय फरियादी के पास रखे पर्स की चैन खोलने का आभास हुआ। फरियादी ने जब अपने पर्स को देखो तो उसमें से सोने-चांदी के लगभग 2 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे। प्लेटफार्म पर जब फरियादी ने पुलिस से संपर्क कर घटना के संबंध में बताया तो थाना प्रभारी जी.आर.पी. गाडरवारा ने पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रेलवे स्टेशन की वृहद स्तर पर चेकिंग की चैकिंग के दौरान ज्ञात हुआ की कुछ महिलाओं की टोली विन्धाचल एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं पर वह ट्रेन में नहीं चढ़ीं और जल्दबाजी में प्लेटफार्म से बाहर की तरफ चली गई है।लगभग 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी में उक्त 12 महिलाओं को पकड़ा
थाना प्रभारी जी.आर.पी. गाडरवारा ने महिलाओं की उक्त टोली का पता लगाने हेतु वृहद अभियान प्रारंभ किया। लगभग 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी में उक्त 12 महिलाओं को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान जमीन में गड़ाकर रखा हुआ है। सभी 12 महिलाएं जो (01) सीमा नाडे पति अजय नाडे उम्र 35 साल (02) नरबदा नाडे पति जितेन्द्र नाडे उम्र 40 साल (03) पूनम मानकर पति विनोद मानकर उम्र 35 साल (04) तनुजा उर्फ शारदा मानकर पति सिद्वार्थ मानकर उम्र 35 साल (05) सती उर्फ शशिकला पति तातेराम उम्र 40 साल (06) नेहा नाडे पिता जितेन्द्र नाडे उम्र 22 साल (07) मनीषा हथागले पति धारा सिंह उम्र 35 साल (08) वर्षा उफाडे पति अमित उफाडे उम्र 32 साल (09) साहित्री लोण्डे पति ताना लोण्डे उम्र 60 साल (10) सरिया मानकर पति सुरेश मानकर उम्र 35 साल (11) वनीता मानकर पति दिनेश मानकर उम्र 35 साल (12) पदमा मानकर पति झिवल मानकर उम्र 28 साल सभी निवासियान भगवानपुरा नागपुर (महाराष्ट्र) की रहना बतायी। इन महिलाओं के पास से उपरोक्त घटना का पूरा मशरूका लगभग 2 लाख जब्त किया गया तथा अन्य अपराध से संबंधित लगभग 4 लाख की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी करीबन 12 हजार जब्त किए गए।10-15 चोरी की वारदातेे विभिन्न स्थानों पर की हैं
उक्त महिला ने 10-15 चोरी की वारदातेे विभिन्न स्थानों पर की हैं। इनके विरूद्ध जीआरपी थाना गाडरवारा, जी.आर.पी. थाना खण्डवा में स्थाई वारंट लंबित है। सभी आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर के द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है एवं जी.आर.पी. थाना गाडरवारा के थाना प्रभारी उप निरीक्षक पी. के. श्रीवास्तव, सउनि रामपाल इवने, सउनि सुशील ठाकुर, आरक्षक रवि पुरोहित, आशीष सराठे, विमलेश ठाकुर, महिला आरक्षक शकुन्तला तेकाम एवं रेल रक्षा समिति के सदस्य सभी को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।#ekaawaz, #jabalpur, #latestnews, #todeynews,