7 हजार 200 हीरों से पीएम मोदी की बनाई तस्वीर, जन्म दिन पर भेंट देने की इच्छा
#Picture of PM Modi made with 7 thousand 200 diamonds, wish to gift it on his birthday
सूरत : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्म दिन है| पीएम मोदी का जन्म दिन हर साल भाजपा समेत देश-विदेश में रहनेवाले उनके समर्थक बड़ी धूमधाम से मनाते हैं| आगामी 17 सितंबर को पीएम मोदी 72 वर्ष के हो जाएंगे, इस मौके पर सूरत के एक आर्किटेक्ट विपुल जेपी वाला ने 7200 डायमंड से एक तस्वीर बनाई है| हीरों से चमकती यह तस्वीर पीएम मोदी की है| विपुल जेपीवाला यह तस्वीर पीएम मोदी को उनके जन्म दिन पर पूरे गुजरात की ओर से भेंट करना चाहते हैं| विपुल को यह हीरों से तस्वीर बनाने का विचार उस वक्त आया जब पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे और वहां के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को 7.5 कैरेट हीरे क्राफ्ट भेंट किया था| फिर क्या था विपुल ने काफी मेहनत कर तीन महीने में 7200 हीरों की मदद से पीएम मोदी की चकमती तस्वीर तैयार की है| विपुल जेपीवाला ने बताया कि उन्होंने बहुत मेहनत और मन से पीएम मोदी की हीरों वाली तस्वीर बनाई है, जिसे वह पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूरे गुजरात की ओर उन्हें भेंज करना करना चाहते हैं| ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को कीमती तोहफा दिया जाने वाला हो| इससे पहले भी सूरत के एक हीरा कारोबारी ने सोने के तार से ‘नरेन्द्र दामोदर मोदी’ लिखा हुआ एक कीमती सूट गिफ्ट किया था, जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है| बाद में इस सूट को पीएम मोदी ने नीलाम कर दिया उससे मिली रु. 4.31 करोड़ रुपए गंगा नदी की सफाई में लगा दी थी| भेंट में मिली हर वस्तुओं का नीलाम कर पीएम मोदी गंगा सफाई अभियान में लगाते हैं|#ekaawaz, #surat, #latestnews, #todeynews, #pmmodidiiamondpic,