शिवनाथ नदी में गिरी कार, तीन बच्‍चों सहित पांच लोगों के डूबने की आशंका - Madhya Pradesh

खबरे

शिवनाथ नदी में गिरी कार, तीन बच्‍चों सहित पांच लोगों के डूबने की आशंका

शिवनाथ नदी में गिरी कार, तीन बच्‍चों सहित पांच लोगों के डूबने की आशंका

#Car fell in Shivnath river, fear of drowning of five people including three children

दुर्ग । छत्‍तीगसढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार शिवनाथ नदी में डूब गई है। खबरों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्‍नी के साथ तीन बच्‍चे थे। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई l एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है l टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कार में कितने लोग सवार थे l पुलगांव पुलिस भी मौके पर मौजूद हैl

#ekaawaz, #india, #todeynews, #latestnews, #accident,