कीचड़ में फंसे 70 हजार लोग , पढ़िए पूरी खबर
#70 thousand people trapped in mud, read full news
वाशिंगटन। अमेरिका के नेवाडा राज्य में बर्निंग मैन फेस्टिवल के लिए इक_ा हुए 70 हजार लोग कीचड़ में फंस गए हैं। सरकारी अधिकारियों ने उन्हें खाना और पानी बचाने को कहा है। दरअसल, अमेरिका के नेवाडा राज्य में हर साल हजारों लोग एक कल्चरल फेस्टिवल मनाने के लिए इक_ा होते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ। हालांकि, लगातार 24 घंटों तक बारिश की वजह से पूरा रेगिस्तानी इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे लोग चल भी नहीं पा रहे हैं। अमेरिका के लैंड मैनेजमेंट ब्यूरो ने कहा कि कीचड़ के बीच गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं। आगे के कुछ दिनों में और भी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों के पास जरूरत का सारा सामान होना जरूरी है।#ekaawaz, #world, #todeynews, #latestnews,