मां-बाप ने फेंका गंगा नदी में नवजात बच्ची को , पढ़िए पूरी खबर
#Parents threw newborn baby girl in river Ganga, read full news
भागलपुर । बिहार के भागलपुर से एक मामला सामने आया है, जिससे लोगों का दिल दहला गया है। जन्म लेते ही एक बेटी को उसके मां-बाप ने त्याग दिया और विक्रमशिला पुल से नीचे गंगा नदी में फेंक दिया। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिस बैग में बच्ची को डालकर फेंका गया था। वहां बैग रेलिंग के किनारे में लगे गार्डर पर जाकर टिक गया। वहां से गुजर रहे राहगीर ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तब वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची को बचाया। दरअसल विक्रमशिला पुल से जब एक राहगीर गुजर रहे थे, तब उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। विक्रमशिला पुल के पास इस बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। राहगीर ने इसकी जानकारी वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस को दी। बिहार पुलिस के जवान ने रात के अंधेरे में जान हथेली पर रखकर गार्डर पर चढ़कर बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाला, नवजात बच्ची थैले में कपड़े में लिपटी हुई रो रही थी।बच्ची को चाइल्डलाइन के सहयोग से अनाथालय में रखा जाएगा
पुलिसकर्मी ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया। अब बच्ची को चाइल्डलाइन के सहयोग से अनाथालय में रखा जाएगा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो में लोग भागलपुर पुलिस को मसीहा बता रहे है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे पुल की रेलिंग के किनारे में गार्डर पर थैले के अंदर कपड़े में बच्ची लिपटी हुई है। पुलिस के जवान ने जान हथेली पर रखकर बच्ची को बचाया।डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा आवश्यक इलाज
फिलहाल बच्ची को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा आवश्यक इलाज और देखभाल की जा रही है। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि विक्रमशिला पुल पर नवजात के मिलने की सूचना मिली जिसपर ट्रैफिक पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #crime, #ParentsthrewnewbornbabygirlinriverGanga,