एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार - Madhya Pradesh

खबरे

एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार

एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार

#Ambulance driver assaulted, police not taking action, appeal to SP for justice

Highlights
  • एंबुलेंस चालक के द्वारा एंबुलेंस के मालिक के साथ मारपीट की घटना 2 दिन पहले अंजाम दी गई
  • पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार
एक आवाज, जबलपुर : गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस संचालकों की मनमानी देखने को मिल रही है जहां एक एंबुलेंस चालक के द्वारा एंबुलेंस के मालिक के साथ मारपीट की घटना 2 दिन पहले अंजाम दी गई थी जहां विशाल वाल्मीकि नाम के एंबुलेंस संचालक के साथ बल्लू बालवीर और राजवीर वाल्मीकि के उनके दो अन्य साथियों के द्वारा मारपीट की गई जहां विशाल वाल्मीकि को दीपक जैन को चोट भी आई इसके बाद दोनों गढ़ा थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई पर दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार कार्यवाही नही की गई इसके बाद बल्लू वाल्मीकि और राजवीर के द्वारा एंबुलेंस संचालक दीपक जैन के घर पर पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट की गई जिसके बाद अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वही मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है

#ekaawaz, #jabalpur, #todeynews, #latestnews, #jabalpursamachaar, #jabalpurkighatna, #tazakabar, #latestnews,