नौ लाख का मुद्रा लोन निकलवा रकम हड़पी, आत्‍महत्‍या का प्रयास, पढ़िए पूरी खबर - Madhya Pradesh

खबरे

नौ लाख का मुद्रा लोन निकलवा रकम हड़पी, आत्‍महत्‍या का प्रयास, पढ़िए पूरी खबर

नौ लाख का मुद्रा लोन निकलवा रकम हड़पी, आत्‍महत्‍या का प्रयास, पढ़िए पूरी खबर

#Mudra loan of nine lakhs was withdrawn, money was embezzled, attempted suicide, read full news

Highlights :
  • समीर पेंटीनाका में आनलाइन सेंटर संचालित करता है
  • पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे बुरी तरह टूट चुका
  • पत्नी मेहनाज रजा के नाम पर लोन निकलवाने की सहमति दी

जबलपुर : अपने परिचित की धोखाधड़ी के शिकार युवक ने अवसाद की अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे विक्टोरिया अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां उसे बचाने की कोशिश जारी है। आत्महत्या की कोशिश करने वाले कैंट निवासी समीर उस्मानी के भाई मोहम्मद यासीन का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इससे समीर बुरी तरह टूट चुका था। इसी अवस्था में उसने जीवन समाप्त करने का अनुचित निर्णय ले लिया

पत्नी मेहनाज रजा के नाम पर लोन निकलवाने की सहमति दी

समीर पेंटीनाका में आनलाइन सेंटर संचालित करता है। उसके एक परिचित ने व्यापार के उन्नयन के लिए मुद्रा लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। उसकी बातों में आकर समीर ने अपनी पत्नी मेहनाज रजा के नाम पर लोन निकलवाने की सहमति दी।

बैंक से वसूली का नोटिस मिलने पर लोन स्वीकृत होने की जानकारी लगीपरिचित ने दस्तावेज व कोरे चैक लिए और वर्ष 2022 में पत्नी के नाम पर आठ लाख 80 हजार का मुद्रा लोन स्वीकृत कराकर चैक के माध्यम से पूरी रकम निकालकर हड़प ली। बैंक से वसूली का नोटिस मिलने पर उन्हें लोन स्वीकृत होने की जानकारी लगी तो समीर व मेहनाज ने लोन दिलाने वाले से संपर्क की कोशिश की। जब पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

#ekaawaz, #khushitimes, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,