प्रेम संबंधों में चल रही है अनबन, जानिए कुछ खास बातें
#There is discord in love relationships, know some special things
आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन में विषम से विषम परिस्थितियों का सामना किया था परंतु कभी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। अगर कोई व्यक्ति की आचार्य चाणक्य की बातों का अनुसरण अपने जीवन में करता है
- साथी की इज्जत करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने साथी का सम्मान करना चाहिए। यदि व्यक्ति अपने साथी को सबके सामने अपमानित कर रहा है तो नई सिर्फ वह उसके आत्मसामान को ठेस पहुंचा रहा है बल्कि अपना मान-सम्मान भी खो रहा है। और ऐसा होने से प्रेम संबंधों में दरार आना लाज़मी है, इसलिए प्रेमी-प्रेमिका को अपने साथी की इज्जत करनी चाहिए- अहंकार से दूरी बनाएं
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसमें अहम को बीच में लेकर न आएं। आचार्य चाणक्य के अनुसार प्रेम संबंधों के बीच यदि अहंकार आ गया तो आप अपने साथी के अस्तित्व को कम कर देंगे और उसकी अहमियत भी नहीं समझेंगे। इससे रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा। इसलिए इसके विपरीत अपने साथी को अहमियत दें और हर कार्य में "मैं" को नहीं "हम" को स्थान दें। - अटूट विश्वास रखें
आचार्य चाणक्य के अनुसार प्रेम जीवन जी रहे लोगों में अटूट विश्वास होना बहुत जरूरी है। जिस रिश्ते में विश्वास और भरोसा होता है वह किसी भी मुश्किल चुनौती का सामना आसानी से कर लेता है। वहीं जिस रिश्ते में भरोसा नहीं शक होता है उसे हल्के से झटके में ही तोड़ जा सकता है। - थोड़ी आजादी भी है जरूरी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रिश्तों में आजादी का होना बहुत जरूरी है। जिन रिश्तों में बंदिेशें होती हैं उससे अधिक मजबूत रिश्ते वो होते हैं जिनमें आजादी होती है। जिन रिश्तों में आजादी नहीं होती है, वो कुछ समय बाद ही ऊबने लगते हैं और कैद महसूस होने पर रिश्ता खत्म कर लेना चाहते हैं। इसलिए रिश्तों में एक स्पेस देना बहुत जरूरी हैdisclamire : ( यह जानकारी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नही करते )
#ekaawaz, #chanakyaniti, #love, #Thereisdiscordin, #loverelationshipsknowsomespecialthings