सिविल अस्पताल रांझी में नहीं मिले डाक्टर, अस्पताल में मचा हंगामा
#Doctor not found in Civil Hospital Ranjhi, ruckus created in the hospital
Highlights :- डाक्टरों की कमी के चलते यहां कई बार हंगामा हो चुका है
- रात एक बार फिर हंगामे के हालात बने
- उपचार कराने पहुंचे मरीजों ने आरोप लगाया
जबलपुर : सिविल अस्पताल रांझी में डाक्टरों की कमी मरीजों के उपचार में बाधा बन रही है। जिसके चलते यहां कई बार हंगामा हो चुका है। शनिवार रात एक बार फिर हंगामे के हालात बने। उपचार कराने पहुंचे मरीजों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डाक्टर नहीं हैं। जिसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक तैनात किए जाएं
कुछ लोग अस्पताल में जहां तहां वीडियो बनाने लगे और अस्पताल कर्मियों ने उनके मोबाइल छीनने की कोशिश की। कांग्रेस नेता नारायण गुप्ता, गोविंद यादव, रमेश बोहित, रविन्द्र कुशवाहा, आलोक भट्ट, आशुतोष वत्स, जग्गू विश्वकर्मा, हरीश अहिरवार, संजू ठाकुर, बंटी मारुति, मुकेश गिरी, गोविंद चौधरी, राजेश श्रीवास, मोहन उइके, मुकेश मिश्रा, पंचम सेन, राहुल डोंगरे, प्रशांत कोरी समेत तमाम लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक तैनात किए जाएं।#ekaawaz, #india, #latestnews, #todeynews,