अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की दबिश
#Coaching department shop in illegal liquor warehouse
एक आवाज, जबलपुर : आबकारी विभाग की टीम ने घमापुर के चांदमारी तैलया और रांझी के बापू नगर में दबिश देते हुए कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए 1720 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया, आबकारी अधिकारी ने बताया की सूचना मिली कि चांदमारी तैलया और बापू नगर में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है, सूचना पर मौके पर दबिश दी गईं वही शराब बनाने वाले आरोपियों को टीम की भनक लग गई जिसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गए। वही दोनों स्थानों पर दबिश और तलाशी के कुल 65 लीटर शराब और 1720 किलोग्राम महुआ जब्त कर कार्यवाही की गई वही मामले में जानकारी देते हुए आबकारी कंट्रोलर जी एल मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदमारी तलैया और बापूनगर में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना टीम को मिली थी जिसके बाद सुबह मौके पर तभी दी गई जहां मौके से आरोपी टीम को देखकर फरार हो गए वहीं 65 लीटर कच्ची शराब मौके से मिली है वही 1720 किलो ग्राम महुआ लहान मौके पर टीम के द्वारा नष्ट किया गया है वही चांदमारी की तलैया दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है वही बापू नगर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की तलाश की जा रही है#ekaawaz, #jabalpur, #india, #latestnews, #todeynews,