गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Madhya Pradesh

खबरे

गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

#Accused who cheated lakhs in the name of providing gas agency arreste

Highlights

  • गैस एजेंसी देने के नाम पर फरियादियों से जमा कराये जाते थे पैसे
  • फरियादियों को अलग अलग मोबाइल नंबरों से आते थे फोन,
  • फरियादियों के मोबाइल पर बिना ओटीपी आये निकल जाते थे रुपये

जबलपुर : राज्य सायबर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सायबर ठगी करने वाले दो आरोपितों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। ये आरोपित गैस एजेंसी देने के नाम पर लोगों काे फंसाकर लाखों ठगते थे। पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर जोन जबलपुर रश्मि खरया के मार्गदर्शन में आरोपित अनिरबन मैती एवं रिपी सिंह को राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया। खास बात ये है कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर ठगी करते थे। इतना ही नहीं जिस बैंक खातों में पैसे डलवाए जाते थे वो भी किराए में लिए जाते थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।

चार लाख नब्बे हजार रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी शिकायत की

उपरोक्त मामलों में सायबर पुलिस द्वारा आरोपित अनिरबन मैती उम्र 30 वर्ष निवासी भगवनपुर पुरवा मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) एवं आरोपी रिपी सिंह आर सरानी जिला कोलकाटा (पश्चिम बंगाल) से कुल मिलाकर नगद 40 हजार रुपये एवं दो मोबाइल फोन व दस्तावेज जप्त किये गये। प्रकरण की विवेचना जारी है शेष आरोपीगण एवं राशि की बरामदगी की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जुलाई 2020 में पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति बनकर गैस एजेंसी की डीलरशिप देने के नाम पर चार लाख नब्बे हजार रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी शिकायत की गई थी। पीड़ित द्वारा 16 जनवरी 2020 को वेबसाइट पर जाकर गैस एजेंसी लेने के लिये फार्म भरा, जो कि 19 जनवरी को गैस एजेंसी डीलरशिप में रजिस्ट्रेशन सफल होने का ईमेल प्राप्त हुआ। मेल पर अप्रूवल फार्म भेजा। इसके बाद से पीड़ित की आरोपितों से बातचीत शुरु हो गई। शिकायत जांच पर पाया गया कि पीड़ित से भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर झांसा देकर आरोपियों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे रजिस्ट्रेशन फीस, के वायसी फीस, एनओसी, एग्रीमेन्ट, लाईसेन्स, सिलेन्डर स्टोरेज के नाम पर अलग अलग बैंक खातों पर राशि जमा करवायी गयी। इसके अलावा डाक्यूमेंट अपडेट का कहकर धोखाधड़ी इसी प्रकार उपरोक्त आरोपियों द्वारा अज्ञात व्यक्ति बनकर फोन पर स्वयं को बीएसएनएल कंपनी का कर्मचारी बताकर सिम बंद होने का कहकर डाक्यूमेंट अपडेट के नाम पर लिंक भेजकर पीड़ित से 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी।

#ekaawaz, #jabalpur, #todeynews, #latestnews,