अभियान शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर प्रहार - Madhya Pradesh

खबरे

अभियान शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर प्रहार

अभियान शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर प्रहार

Campaign Screws' attack on drug dealers


Highlights :

  • मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार , 3 किलो गांजा जप्त

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 3 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।


थाना प्रभारी हनुमानताल श्री एम.डी. नागोतिया ने बताया कि आज दिनंाक 6-9-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा प्रेेमसागर मंदिर के पीछे खडे़ युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी प्रेमसागर बताया जोे तलाशी लेने पर पीठ में टंगे काले पिठ्ठू बैंग के अंदर रखी काली पालीथीन के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे मिला एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया। आरोपी से उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर अभिलाष सोनकर निवासी प्रेमसागर से 12 हजार रूपये में खरीदना बताया। आरोपी राजा गुप्ता के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा जप्त करते हुये आरोपी राजा गुप्ता एवं अभिलाष सोनकर के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 109, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी ।

क्राईम ब्रंाच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा शारदा नगर पहाड़ी में दबिश दी गयी जहॉ खडा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम ऋषि कोष्टा उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर गली नम्बर 1 मेट्रो अस्पताल के पीछे गोहलपुर बताया, जो तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में काली रंग की पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे मिला, एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो 800 ग्राम गांजा होना पाया गया। आरोपी से उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर अभिलाष सोनकर निवासी प्रेमसागर से 18 हजार रूपये में खरीदना बताया। आरोपी ़ऋषि कोष्टा के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा जप्त करते हुये आरोपी ऋषि कोष्टा एवं अभिलाष सोनकर के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 109, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

दोनों प्रकरणों में फरार आरोपी अभिलाष सोनकर की तलाश जारी ।