नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ा महंगा - Madhya Pradesh

खबरे

नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ा महंगा

 नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ा महंगा

#Driving while intoxicated proved costly

एकआवाज, छत्तीसगढ़ :  कबीरधाम पुलिस ने गुरुवार की रात को नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 24 चालकों से 1.60 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। ऐसे वाहन चालकों को कोर्ट में पेश किया और राशि जमा कराई गई है।

पुलिस ने जांच के लिए हाईटेक ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर मशीन का सहारा लिया है। यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर लगातार जागरूकता के साथ-साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान लापरवाही पूर्वक नशे के हालत में तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए, कुल 24 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 तथा धारा 3/181 के तहत उचित वैधानिक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।

#ekaawaz, #chhattisghad, #latestnews, #todeynews,