सीएम को रिक्शा भेंट करने जा रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ता गिरफ्तार - Madhya Pradesh

खबरे

सीएम को रिक्शा भेंट करने जा रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ता गिरफ्तार

सीएम को रिक्शा भेंट करने जा रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ता गिरफ्तार

#NSUI workers going to gift rickshaw to CM arrested


Highlights :
  • रांझी, घमापुर एवं गोहलपुर थानों में रखा गया और जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होने के बाद छोड़ा गया
  • एनएसयूआइ कार्यकर्ता पेंटीनाका से रिक्शा लेकर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे
  • सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। ऐसी तमाम विसंगतियों को लेकर एनएसयूआइ ने प्रदर्शन किया

जबलपुर :  पूरे देश में 22 सितंबर को नो कार डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। इसका प्रतीकात्मक विरोध करते हुए एनएसयूआइ ने उन्हें रिक्शा भेंट करने का प्रयास किया। एनएसयूआइ कार्यकर्ता पेंटीनाका से रिक्शा लेकर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जिन्हें रास्ते में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

तमाम विसंगतियों को लेकर एनएसयूआइ ने प्रदर्शन किया

प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि पूरे देश में युवा बेरोज़गार हैं। वे अपने हाथों मैं डिग्री लिए भटक रहे हैं। आए दिन घोटाले पे घोटाले हो रहे है। लेकिन, सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। ऐसी तमाम विसंगतियों को लेकर एनएसयूआइ ने प्रदर्शन किया। जिन्हें पेंटीनाका से डुमना की ओर रवाना होते ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान राहुल रजक, सौरभ गौतम, विजय पांडेय, नीतेश कुमार, पुष्पेन्द्र गौतम, नाजिम शाह, मोइन खान, अभिषेक दाहिया, अतुल वाल्मिक, हर्ष तिवारी उपस्थित थे।

रांझी में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा रांझी में विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी रही, लेकिन उन्हें जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कांग्रेसियों को रांझी, घमापुर एवं गोहलपुर थानों में रखा गया और जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होने के बाद छोड़ा गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता शिव यादव और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की गई।


#ekaawaz, #jabalpur, #latestnews, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,