हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुख्यमंत्री ने चढ़ाई चादर - Madhya Pradesh

खबरे

हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुख्यमंत्री ने चढ़ाई चादर

हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुख्यमंत्री ने चढ़ाई चादर

#Chief Minister offered chadar at the shrine of Hazrat Baba Syed Abdurrahman Shah Kabuli Rahmatullah Alaih

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के पुराना बस स्टैण्ड में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, रउफ कुरैशी, मोहम्मद असलम, अजहर जमील सहित दरगाह के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


#ekaawaz, #madhyapradesh, #raypur, #todeynews, #latestnews,