जबलपुर: पठान फाउंडेशन द्वारा जनमानस के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
#Pathan Foundation organized a free health camp for the public.
एक आवाज, जबलपुर : पठान फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी इसरार अहमद के द्वारा मेगा मेडिकल चेकअप कैंप रज़ा चौक में लगाया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी मुख्य रूप से डॉक्टर पुष्पराज पटेल वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव थायराइड शुगर मोटापा रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मोहम्मद अर्शी खान शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मोहसिन अंसारी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर फलक रजा अहमद स्त्री रोग विशेषज्ञ, ,डॉक्टर श्रीमती रितु श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शेख शमन फिजिशियन, डॉक्टर यास्मीन खान, उपस्थित रहे एवं पैथोलॉजी जांच भी फ्री की गई मेडिकल कैंप का समय सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ जो की शाम तक आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर कैंप में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा एवं जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने हेल्थ चेकअप कैंप की काफी सराहना की डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया लोगों में अवेयरनेस की बहुत कमी के कारण शुगर थायराइड एवं हृदय रोग लोगो को काफी ज्यादा हो रहे हैं हम जनमानस को समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप करा लेना चाहिए जिससे आने वाली बीमारियों का पहले ही हम पता कर सकें शिविर में लगभग 600 से 700 लोगों ने लाभ उठाया एवं अपनी समस्याओं से संबंधित डॉक्टरों से हेल्थ चेकअप कराया#ekaawaz, #jabalpur, #todeynews, #latestnews,