ताज होटल में बम धमाका की धमकी भरा कॉल, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार - Madhya Pradesh

खबरे

ताज होटल में बम धमाका की धमकी भरा कॉल, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

ताज होटल में बम धमाका की धमकी भरा कॉल, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

#Bomb blast threat call in Taj Hotel, accused arrested from Delhi

मुंबई। मुंबई में लगातार बम धमाका का धमकी भरा कॉल आ रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब मुंबई के मशहूर ताज होटल में बम होने की धमकी भरा कॉल मिला. इस मामले में 36 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8.30 बजे एक शख्स ने मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल को फोन कर धमकी दी कि वह मुंबई के ताज होटल में बम विस्फोट करने जा रहा है और तुम जो चाहो कर सकते हो. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस धमकी भरे कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस तुरंत बम डिटेक्टरों और निरोधक दस्ते के साथ ताज होटल परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने एक घंटे तक ताज होटल की तलाशी ली, लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली. पुलिस ने जब कॉलर के नंबर की जांच की तो पता चला कि उसने फायर ब्रिगेड कंट्रोल को कॉल करने से पहले 28 बार मुंबई पुलिस कंट्रोल को कॉल किया था. बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद धर्मपाल सिंह (36) नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है और उसने यह कॉल क्यों की, इसकी जांच चल रही है

#khushitimes, #delhi, #bomblastcall, #accusedarrested, #todeynews, #latestnews,