डरावनी एलर्जी से परेशान है महिला, नहाने पर सिर से बहता है खून
#Woman is troubled by scary allergy, blood flows from her head while bathingवॉशिंगटन । अमेरिका में एक महिला को अजीब तरह की एलर्जी है। वह जब नहाती है तो उसके सिर खून बहने लगता है। इतना ही नहीं वह जब पानी पीती है तो गला जलने लगता है। यह महिला आठ साल की उम्र से ही ऐसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है। अमेरिका की टेसा हेनसन स्मिथ नामक महिला को पानी से ही एलर्जी हो गई है। बीमारी इस कदर हावी हो चुकी है कि टेसा न तो पानी पी सकती हैं और न ही नहा सकती हैं। टेसा एक्वेजेनिक अर्टीकेरिया नामक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एलर्जी 8 साल की उम्र में शुरू हो गई थी, जो बढ़ती आयु के साथ और बिगड़ती गई। बीमारी से पहले वह तैराकी भी करती थीं और जमकर पानी भी पीती थीं, लेकिन बाद में हालात बिगड़ गए। नहाने या पानी पीने की वजह से उन्हें खुजली या चकत्ते होने लगते थे। टेसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी परेशानियां साझा की हैं। टेसा ने कहा कि मैं नहाकर आती थी, तो शरीर पर बड़े घाव हो जाते थे और खोपड़ी में से खून बहने लगता था।
उन्होंने कहा कि पानी पीने की वजह से उनके गले में जलन होती थी, जिसकी वजह से उन्होंने दूध पीना शुरू कर दिया था। खास बात है कि टेसा की मां कैरन हेंसन स्मित भी डॉक्टर हैं। वह अपने करियर में कई दुर्लभ बीमारियां देख चुकी हैं, लेकिन यह मामले उनके लिए भी हैरान करने वाला था। केरन की एक और बेटी है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार ने अपनी एक बेटी के इलाज के लिए गो फंड मी पेज तैयार किया है। इस दुर्लभ बीमारी से जूझने के बाद भी टेसा ने हिम्मत नहीं हारी है। वह लगातार शिक्षा हासिल कर रही हैं और क्लोविस यूनिफील्ड बुचानन हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद यूसी डेविस गई थीं