असफलता की निशानी हैं ये तीन अवगुण, आज ही कर दें अपने जीवन से बाहर - Madhya Pradesh

खबरे

असफलता की निशानी हैं ये तीन अवगुण, आज ही कर दें अपने जीवन से बाहर

असफलता की निशानी हैं ये तीन अवगुण, आज ही कर दें अपने जीवन से बाहर

#These three vices are signs of failure, eliminate them from your life today.

Chanakya Niti: जीवन में धन कमाना और सफलता हासिल करना हर व्यक्ति का सपना होता है. कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में दिए गए नियमों का पालन करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी ​नीतियां व नियमों का जिक्र किया गया है जिनका पालन करने से मनुष्य के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. वहीं कुछ अवगुण असफलता की निशानी होते हैं और समय रहते ही इन्हें खुद से दूर कर देना ही बेहतर है

चंचल मन

आचार्य चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को हमेशा अपने मन पर काबू रखना चाहिए. क्योंकि जिन लोगोंं का मन चंचल होता है वह कभी संतुष्ट नहीं होते और न ही खुश रह पाते. चंचल मन वाले लोग सबकुछ होते हुए भी कभी खुश नहीं होते और इसकी वजह से उनका मन भटकता रहता है. ऐसे लोगों को जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो अपने मन पर काबू रखना सीखें

जलन की भावना

आपने अक्सर अपने आस-पास कुछ ऐसे लोग देखे होंगे जो कि अपने दुख के बजाय दूसरों की खुशी से दुखी होते हैं. ऐसे में लोग दूसरों के प्रति जलन की भावना रखते हैं और कभी किसी की खुशी में खुश नहीं होते. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग कितनी भी मेहनत कर लें उन्हें बार-बार असफलता का मुहं देखना पड़ता है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी सफलता हासिल नहीं होती

​दिमाग पर काबू न होना

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन लोगों को दिमाग अस्थिर होता है और अपने दिमाग पर काबू नहीं रखते, ऐसे लोग जीवन के हर मोड़ पर असफलता का सामना करते हैं. क्योंकि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए दिमाग का स्थिर होना बेहद जरूरी है. यदि आपका दिमाग स्थिर नहीं है तो ​किसी काम में आपका मन नहीं लगेगा


( disclamire  यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नही करते है )

#ekaawaz, #chanakyaniti,