सुबह मिली नदी में बही कार, शव भी बरामद
#Car found washed away in the river in the morning, dead body also recovered
रायगढ़। केलो नदी में बीती रात एक कार बह गई. कार के नदी में बहने का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने केलो नदी में रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक तो कुछ पता नहीं चला लेकिन सुबह गोताखोरों को कार मिली. मंगलवार रात लगभग 8 बजे रायगढ़ के केलो नदी चक्रपथ के पास एक कार पानी के तेज बहाव में बहती हुई दिखाई दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में कार के पीछे बैठी एक महिला कार से निकलकर पानी में तैरने के लिए कूदते हुए दिखी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस में दी. जानकारी के अनुसार उसमें दो लोग सवार थे. जिसमें एक महिला और कार चालक था. कार के नदी में बहने के बाद उसमें मौजूद महिला किसी तरह तैरते हुए किनारे पहुंच गई. लेकिन कार चालक उसी में फंसे रह गया. कार का नदी में बहने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक कार का पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह फिर से रेस्क्यू करने पर कार मिली. जिसमें बैठे आदमी की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान नटवरलाल अग्रवाल के रूप में हुई है. जो शहर के ही निवासी है#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #chhattisghad