भाई के भूत को रखा 84 सालो तक जिंदा, सच्चाई जानने पर उड़ गए होश, पढ़िए पूरी खबर - Madhya Pradesh

खबरे

भाई के भूत को रखा 84 सालो तक जिंदा, सच्चाई जानने पर उड़ गए होश, पढ़िए पूरी खबर

भाई के भूत को रखा 84 सालो तक जिंदा, सच्चाई जानने पर उड़ गए होश, पढ़िए पूरी खबर

#Brother's ghost was kept alive for 84 years, shocked to know the truth, read full news

वाशिंगटन । एक शख्स ने अजीबोगरीब अपराध किया और उसकी पूरी ज़िंदगी इस पर पर्दा डालते-डालते गुजर गई। नेपोलिंयन गोंजालेज नाम के इस शख्स के अपराध की कहानी इस वक्त अमेरिका समेत पूरी दुनिया के अखबारों की सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स की उम्र अब 86 साल है और उसने अपनी ज़िंदगी के अधेड़ मोड़ पर अपराध की दुनिया में एंट्री ली।उसने अपने भाई को ही ज़रिया बनाकर न सिर्फ सरकार फायदा उठाया बल्कि उसे कागज़ों पर सालों तक जिंदा भी रखा।नेपोलियन ने अपनी भाई की मौत के बाद उसकी पहचान चोरी कर ली।इस फ्रॉड से उसे तमाम तरह के सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स मिलते रहे।इतना ही नहीं उसने भाई की पहचान का इस्तेमाल कर उसके नाम पर फर्जी पासपोर्ट और स्टेट आइडेंटिफिकेशन कार्ड भी बनवा लिए और इसका फायदा वो कई दशकों तक लेता रहा।भाई की मौत बचपन में ही 1939 में हो गई थी, लेकिन कागज़ों पर भाई के भूत को उसने ज़िंदा रखा।भाई की भूतिया पहचान के तहत मिलने वाले सरकारी लाभों के ज़रिये ही इस शख्स ने पूरी ज़िंदगी काट दी।पहली बार साल 2010 में इस बात का खुलासा हुआ और सरकार की ओर से उसे पैसे देने पर रोक लगा दी गई।इसके बाद साल 2020 में आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर से पता चला कि नेपोलियन गोंजालेज का चेहरा दो स्टेट आइडेंटिफिकेशन कार्ड्स में दर्ज है।इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर केस चल रहा है।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #world, #washington, #ghostnews,