कई गाय मृत मिले, चक्काजाम के बाद एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश - Madhya Pradesh

खबरे

कई गाय मृत मिले, चक्काजाम के बाद एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

कई गाय मृत मिले, चक्काजाम के बाद एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

#Many cows found dead, SDM gave instructions for investigation after traffic jam

बलौदाबाजार। भाटापारा के ग्राम सुमाभाठा में दो दिन पूर्व आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन के दौरान फेंके गए भोजन को खाने से बड़ी संख्या में गायों की मौत होने के साथ बीमार पड़ गई हैं. भाजपा ने गायों की मौत पर चक्काजाम कर मामले की जांच कराने की मांग की है. ग्राम तरेंगा के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर रहे भाजपा नेताओं ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि गायों की मौत की जांच कराई जाए, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पशु मालिकों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने गायों की मौत के लिए कांग्रेस सहित प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि इस घटना की जांच में और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि कुछ गायों की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है. इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी 

#ekaawaz, #india, #todeynews, #latestnews,