अधिवक्ता और उसके पुत्र को दबंगों ने पीटा, पढ़िए पूरी खबर
#Advocate and his son beaten by bullies, read full news
Highlights :- न केवल बेरहमी से पीटा गया बल्कि लूटपाट को अंजाम दिया गया
- पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
- वैधानिक कार्रवाई करने व आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है
जबलपुर : एक अधिवक्ता व उसके पुत्र को दबंगों ने अर्धनग्न कर पीटा। इसके साथ ही लूट लिया। एमपी स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन व जिला बार एसोसिएशन, जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एमपी एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू किए जाने पर बल दिया है। ऐसा इसलिए ताकि वकील निर्भय होकर वकालत कर सकें।
नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ के अधिवक्ता प्रभुलाल को जान से मारने की धमकी
आरके सिंह ने बताया कि तहसील नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ के अधिवक्ता प्रभुलाल को जान से मारने की धमकी देते हुए न केवल बेरहमी से पीटा गया बल्कि लूटपाट को अंजाम दिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने साधारण रिपोर्ट दर्ज कर कर्त्तव्य की इतिश्री कर ली। इससे अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो गया है। पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक को उक्त घटना के संबंध में पत्र प्रेषित कर वैधानिक कार्रवाई करने व आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई है।#ekaawaz, #jabalpur, #crime, #Advocateandhissonbeatenbybullies, #readfullnews, #todeynews, #latestnews, #jabalpurkitaazakhabre,