ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार
Operation Screws" strikes against cricket bookies
Highlights :
जबलपुर : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकड़ा जाकर नगद 9 हजार रूपये एवं 6 मोबाईल जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनंाक 5-9-23 की रात्रि क्राइ्रम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिविक सेंटर चौपाटी में सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9595 में एक व्यक्ति अफगानिस्तान एव श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप के एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर मोबाइल के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिला रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिविक सेंटर में खड़ी क्रेटा कार के गेट खोलकर देखा कार मेें बैठा व्यक्ति वन प्लस कम्पनी का मोबाइल लिये था जिसे चैक करने पर मोबाइल में आईडी खुली हुई मिली जो आनलाईन रूपये का लेनदेन कर क्रिकेट का सट्टा खिला रहा था मोबाइल में 30 लाख रूपये का अकाउण्ट पाया गया जिसमें से 2204986 का बैलेंस था। उक्त व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम शतवीर सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी चिंतामन साहू कालोनी महानद्दा थाना गोरखपुर बताया । शतवीर सिंह के कब्जे से वन प्लस, ओप्पो, रियलमी कम्पनी के 3 एण्ड्रायड मोबाइल एवं 3 लावा, माईक्रोमेक्स, आईटेल कम्पनी के कीपेड मोबाईल तथा नगद 9 हजार रूपये एवं एक छोटी डायरी जिसमें लेन देन का हिसाब लिखा हुआ है तथा क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9595 जप्त करते हुये सटोरिये शतवीर सिंह के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त आईडी कहां और किससे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया सटोरिया शतवीर सिंह पूर्व में भी भी थाना गोरखपुर में क्रिकेट का सट्टा खिलवाते हुये पकडा गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन क्रिकेट का स्टटा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ने में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अतुल राज वैद्य, आरक्षक अजीत तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित, सादिक अली, प्रभात सिंह आरक्षक राहुल एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।
- ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाला सटोरिया गिरफ्तार
- नगद 9 हजार रूपये एवं 6 मोबाईल जप्त
जबलपुर : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकड़ा जाकर नगद 9 हजार रूपये एवं 6 मोबाईल जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनंाक 5-9-23 की रात्रि क्राइ्रम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिविक सेंटर चौपाटी में सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9595 में एक व्यक्ति अफगानिस्तान एव श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप के एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर मोबाइल के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिला रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिविक सेंटर में खड़ी क्रेटा कार के गेट खोलकर देखा कार मेें बैठा व्यक्ति वन प्लस कम्पनी का मोबाइल लिये था जिसे चैक करने पर मोबाइल में आईडी खुली हुई मिली जो आनलाईन रूपये का लेनदेन कर क्रिकेट का सट्टा खिला रहा था मोबाइल में 30 लाख रूपये का अकाउण्ट पाया गया जिसमें से 2204986 का बैलेंस था। उक्त व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम शतवीर सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी चिंतामन साहू कालोनी महानद्दा थाना गोरखपुर बताया । शतवीर सिंह के कब्जे से वन प्लस, ओप्पो, रियलमी कम्पनी के 3 एण्ड्रायड मोबाइल एवं 3 लावा, माईक्रोमेक्स, आईटेल कम्पनी के कीपेड मोबाईल तथा नगद 9 हजार रूपये एवं एक छोटी डायरी जिसमें लेन देन का हिसाब लिखा हुआ है तथा क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9595 जप्त करते हुये सटोरिये शतवीर सिंह के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त आईडी कहां और किससे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया सटोरिया शतवीर सिंह पूर्व में भी भी थाना गोरखपुर में क्रिकेट का सट्टा खिलवाते हुये पकडा गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन क्रिकेट का स्टटा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ने में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अतुल राज वैद्य, आरक्षक अजीत तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित, सादिक अली, प्रभात सिंह आरक्षक राहुल एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।