कांस्टेबल बेटी ने उठाया खौफनाक कदम सुनते ही लोगो के उड़ गए होश
#People were shocked to hear the dreadful step taken by the constable's daughter
उन्नाव थाने में तैनात बागपत निवासी महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगने पर परिजन मृतका के शव को लाने के लिए उन्नाव रवाना हो गए हैं।
खेकड़ा के मोहल्ला औरंगाबाद निवासी सुरेंद्र धामा की अविवाहित बेटी मीनू धामा (25) 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुई थी। फिलहाल वह उन्नाव के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में तैनात थी। बताया गया कि बीती रात मीनू धामा ने संदिग्ध परिस्थितियों में उन्नाव में ही फांसी लगाकर जान दे दी।
#ekaawaz, #india, #sucide, #todeynews, #latestnews,
खेकड़ा के मोहल्ला औरंगाबाद निवासी सुरेंद्र धामा की अविवाहित बेटी मीनू धामा (25) 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुई थी। फिलहाल वह उन्नाव के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में तैनात थी। बताया गया कि बीती रात मीनू धामा ने संदिग्ध परिस्थितियों में उन्नाव में ही फांसी लगाकर जान दे दी।
#ekaawaz, #india, #sucide, #todeynews, #latestnews,