पत्नी ने पति को दूध पिलाया नींद की गोली मिलाकर, फिर प्रेमी को बुलाया और कर दी हत्या
#Wife fed her husband milk mixed with sleeping pills, then called her lover and murdered him
हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह कॉलोनी में दो दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में टाउन पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया थाटाउन थाना अधिकारी वेदपाल के अनुसार मृतक सुनील टाउन में अपनी ससुराल में रहता था. उन्होंने बताया कि सुनील की पत्नी शिप्ला के मोहम्मद शकील नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी
कोचिंग सेंटर में काम करती थी शिल्पा
सुनील एक सब्जी विक्रेता जबकि शिल्पा फॉरच्यून कोचिंग सेंटन धान मण्डी टाऊन में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वहीं शिल्पा का कथित प्रेमी मोहम्मद शकील आईलेट की तैयारी कर रहा था. इस दौरान ही दोनों करीब आए थेपुलिस के मुताबिक शिल्पा और मोहम्मद ने सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. प्लान के मुताबिक 18 अक्टूबर की शिल्पा ने पति को नींद की गोलियों का पाउडर बनाकर दूध में घोलकर पिला दिया. इसके बाद मोहम्मद शकील अपने साथी यादविंद्र सिंह के साथ वहां पहुंचा. शिल्पा ने उनके घर में घुसने के लिए छत का दरवाजा खुला छोड़ दिया
शव को लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे
आरोपी शकील व यादविंद्र ने सुनील का तकिए से मुंह दबाकर चाकू से वार किया. उन्होंने सुनील के गले में चुन्नी का फंदा लगाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फंदा बनाकर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगेघटना की सूचना पाकर मौके पर जब टाउन पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे मामला हत्या का प्रतीत हुआ. इसके बाद पुलिस ने जांच कर मृतक की पत्नी शिल्पा उसके प्रेमी मोहम्मद शकील और प्रेमी के दोस्त यादविंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
#ekaawaz, #toodeynews, #latestnews, #crime, #india