भाई बहन ने घर से भाग कर किया प्रेम विवाह, घर वालो ने बेटी को मार डाला, पढ़िए पूरी खबर
#Brother and sister ran away from home and did love marriage, family members killed daughter, read full news
Highlights :- गांव गुहणा के युवक-युवती ने कर लिया था प्रेम-विवाह।
- रिश्ते में भाई-बहन लगते थे दोनों।
- हत्या कर नहर में बहाए थे शव।
घरवालों को उनके जींद में रहना का पता चला। उन्होंने दोनों की गला दबाकर हत्या कर शव रिठाल नहर में फेंक दिए। परिजन इस बात को दबाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की जांच में पता चला कि 10 अगस्त 2020 को प्रेरणा और मनोज घर से भाग गए थे। दोनों ने शादी कर ली थी।
झज्जर पुलिस को मिले थे शव
सोनीपत पुलिस को झज्जर पुलिस के सूचना मिली थी कि गांव अकहेड़ी मदनपुर के पास एक लड़के और लड़की के शव मिले हैं। उन्हें पहचान के लिए शव गृह में रखा गया है। सूचना पर जिला पुलिस मनोज और प्रेरणा के घरवालों को लेकर झज्जर पहुंची। यहां दोनों के परजिनों ने शव की पहचान कर ली।अदलात ने सुनाई आजीवन कारावस की सजा
पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रेरणा के पिता दिलबाग, चचेरे भाई रोहिन और रिश्तेदार सुनील को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।#ekaawaz, #crime, #sonipat, #latestnews, #todeynews, #tazakhabar,